डोंगरगढ़ – कवर्धा – कटघोरा नई रेल लाइन के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान देखे संभावित स्टेशनों की सूची

-

डोंगरगढ़ – कवर्धा – कटघोरा नई रेल लाइन के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान, देखें संभावित स्टेशनों की सूची

सीजी इंडिया न्यूज़ 24  संवाददाता

छत्तीसगढ़ सरकार में बजट में डोंगरगढ़ -कवर्धा – कटघोरा नई रेल लाइन के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान किया है| सांसद संतोष पांडेय  इस नई रेल लाइन के शीघ्र निर्माण प्रारंभ कराने को लेकर लगातार प्रयासरत रहे| उन्होंने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया था| राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद सांसद पांडेय ने 14 – दिसंबर 2023 को दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी| उन्होंने मंत्रि से डोंगरगढ़ – कटघोरा रेड लाइन को लेकर चर्चा कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का आग्रह किया था| इस पर रेल मंत्री तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया था| चूँकि  यह केंद्र व राज्य सरकार का संयुक्त उपक्रम है| इसके मद्देनजर सांसद ने 19 जनवरी को रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर नई रेल लाइन का निर्माण जल्द शुरू करने पत्र सौंप कर आग्रह किया था| मुख्यमंत्री साय  ने आश्वासन दिया था| इसके बाद राज्य बजट में डोंगरगढ़-कटघोरा नई रेल लाइन के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान किया है| अब रेल लाइन निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है| इसका काम शुरू होने से कबीरधाम व खैरागढ़ -छुईखदान – गंडई जिले  सहित अन्य संबंधित क्षेत्र का विकास हो सकेगा|

संभावित रेलवे स्टेशन की सूची

  • सकरी
  • तखतपुर
  • मुंगेली
  • पंडरिया
  • बोड़ला
  • कवर्धा
  • छुईखदान
  • गड़ाई
  • खैरागढ़ आदि ……….

यह सूची संभावित है सीजी इंडिया न्यूज़ 24 इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]