Janjgir – champa Rape Arrest: शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म सक्ति जिले से हुई आरोपी की गिरफ्तारी

-

 Janjgir- Champa Rape Arrest. शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म सक्ती जिले से हुईआरोपी की गिरफ्तारी 

जांजगीर चांपा नैला उप थाना की पुलिस ने शादी का झांसा  देकर नाबालिक लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अरुण कुमार केवट को गिरफ्तार किया है,आरोपी युवक शक्ति जिले के मुरलीडीह  गांव का रहने वाला है मामले में आईपीसी की धारा 376{३} पास्को  एक्ट की धारा 4,6 के तहत जुर्म  दर्ज किया है

पुलिस के अनुसार सक्ती जिले के जैजैपुर  थाना क्षेत्र के मुरलीडीह  गांव निवासी अरुण केवट ने नाबालिक लड़की को शादी का झांसा  दिया था फिर उसके साथ दुष्कर्म किया था जब लड़की ने  शादी की बात कही तो आरोपी युवक ने  युवक ने शादी से इनकार कर दिया मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अरुण केवट को गिरफ्तार किया है और उसे सालाखो  के पीछे ज भेज दिया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]