बिलासपुर में भूकंप के झटके 3.1 प्रतिशत रही तीव्रता

-

बिलासपुर – में भूकंप के झटके, 3.1 प्रतिशत रही तीव्रता

रायपुर – बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं रविवार के  दोपहर  के 2  बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया है रिक्टर  स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाला भूकंप आने की जानकारी मिल रही है इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर  से दी गई है किसी तरह के हताहत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है

मौसम विभाग के मुताबिक़ दोपहर 12 .55 से 1 बजे के बिच गौरेला -पेंड्रा मरवाही समेत मध्य प्रदेश के   अमरकंटक और अनुपपुर जिले की सीमा से लगे गाव में भूकंप के झटके महसूस किये गए |

मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक एच पी चन्द्रा ने बताया कि चूंकि  भूकंप की तीव्रता कम  है और इसकी गहराई 10 किलोमीटर है इसलिए 10- से 20 किलोमीटर के दायरे  में पुरानी झोपड़ियां कच्चे मकान को नुकसान पहुंचा सकता है बाकी नुकसान  होने वाले की संभावना नहीं है

सीजी इंडिया न्यूज़ 24 संवाददाता

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]