अकलतरा – ट्रेन से कटकर युवक की मौत

-

अकलतरा – ट्रेन से कटकर युवक की मौत

सीजी इंडिया न्यूज़ 24 संवाददाता

जांजगीर-चांपा – सूत्रों  से मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र के खोड़  फाटक के पास ट्रेन से कटकर युवक ने आत्महत्या कर ली है| घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच कर रही है| मृतक का युवक  का नाम उत्तम निर्मलकर है| और वह रसेड़ा गांव का रहने वाला था|

पुलिस के मुताबिक खोड़ फाटक के पास ट्रेन से कटकर  आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की ट्रेन से कटकर  युवक का शरीर 2 हिस्सो में बंट गया था| पुलिस ने जॉच  की तो पता चला की मृतक युवक का नाम उत्तम निर्मलकर है| और वह रसेडा गांव का रहने वाला था|

मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्यवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है |फिलहाल , घटना की  सुचना  परिजन को दी गई है   , और मामले में पुलिस जाँच कर रही है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]