बड़ी खबर ….किसान न्याय योजना का चौथी किस्त मिलेगा छत्तीसगढ़ के किसानो उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा ऐलान

-

बड़ी खबर… किसान न्याय योजना का चौथी किस्त मिलेगा छत्तीसगढ़ के किसानों उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा ऐलान

न्याय योजना चौथी किस्त :  छत्तीसगढ़ किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है| किसान राजीव  गांधी किसान न्याय  योजना का चौथी क़िस्त  को लेकर पिछले सरकार इस योजना के तहत प्रदेश भर के लाखों किसानों को इनपुट सब्सिडी के तौर पर पैसे सीधा किसानों के खाते पर ट्रांसफर कर रही थी| राजीव गांधी किसान  न्याय योजना का तीन किस्त किसानों के खाते पर ट्रांसफर किया गया था जबकि अंतिम और चौथी क़िस्त  देना बाकी था तो इसको  लेकर एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है| कि राजीव गांधी किसान  न्याय योजना का चौथी क़िस्त  का भुगतान भाजपा करेगी उप मुख्यमंत्री अरुण साव  मीडिया के सवालों का जवाब दिए हैं|

किसान न्याय योजना का चौथी किस्त मिलेगा छत्तीसगढ़ किसानों:-

खबर अनुसार बिलासपुर के मुंगेली जिले के लोरमी  नगर के जराहांगांव में आयोजित राज्य स्तरीय  कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह  के मुख्य अतिथि की भूमिका में आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने  किसान के पक्ष में एक बड़ा फैसला  लिया है उन्होंने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हितैषी हैं|

पत्रकारों के एक सवाल जवाब में उन्होंने ने कहा पिछले सरकार के राजीव गांधी न्याय योजना धान खरीदी की चौथी क़िस्त की राशी जिसे कांग्रेस सरकार किसानो को नही दी थी उस पैसो को हमारी सरकार देगी बात अगर किसानो के हितो की है तो सरकार बदल जाने से किसानो के अधिकार समाप्त नही हो जाते

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]