बैंक पासबुक को चोरी कर फर्जी तरीके से फोटो लगाकर 2लाख 55 हजार रु की ठगी

-

HOME >Fraud Arrest: बैंक पासबुक को चोरी कर फर्जी तरीके से फोटो लगाकर 2लाख 55 हजार रूपये की ठगी करने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैंक प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में

Fraud  Arrest:  बैंक पासबुक को चोरी कर फर्जी  तरीके से फोटो लगाकर 255000 की ठगी करने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार बैंक प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में

जांजगीर-चाम्पा . चाम्पा  पुलिस ने बैंक पासबुक की चोरी कर फर्जी तरीके से फोटो लगाकर हस्ताक्षर कर  बैंक से 255000 की ठगी करने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड  में भेज दिया है| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी और 34 के तहत जुर्म  दर्ज किया है .
इस मामले में बैंक प्रबंधन की भूमिका सवालों के घेरे में है क्योंकि जब दूसरी महिला द्वारा फोटो चिपका कर राशि निकाली तो बैंक के अधिकारियों ने क्यों ध्यान नहीं दिया. खाते के ऑनलाइन डिटेल में फोटो रहता है तो वहां से फोटो का मिलान  क्यों नहीं किया गया? अब देखना होगा पुलिस इस  मामले में आगे क्या जांच करती है?
चाम्पा पुलिस के मुताबिक आशा बाई चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोसमंदा  गांव के बैंक आफ इंडिया में उनकी  खाता है और खाते से 2 लाख 55000 को आरोपियों के द्वारा एक राय होकर फर्जी तरीके से निकाल कर धोखाधड़ी की है
पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपीय राजकुमार चौहान और उसकी पत्नी आशा देवी चौहान साथ ही धोखाधड़ी करने में साथ देने वाली आरोपी महिला उतरा बाई  चौहान को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड  भेज दिया है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]