राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आयोजन लीलापुर में

-

राष्ट्रिय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आयोजन लीलापुर में 

    ठाकुर राम सिंह शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर

सीजी इण्डिया न्यूज 24

लोरमी,_ ठाकुर राम सिंह  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का आयोजन ग्राम लीलापुर में किया गया |शिविर में 43 छात्राएं और 28 छात्र  कुल 71 विद्यार्थियों ने इस शिविर में भाग ले रहे हैं| कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वागीर्ण विकास करना है|राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एम.के. डहरिया सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम क्षत्रिय श्रीआर. एस.कंवर जी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है| आज के बौद्धिक परिचर्चा के विषय  नशा मुक्त समाज के लिए युवा  विषय पर शासकीय  हाई स्कूल के प्राचार्य श्री संतोष ध्रुव, माध्यमिक शाला लीलापुर के प्रधान पाठक श्री राजेश कुमार साहू, जी  नेहा पब्लिक स्कूल छितापार   के कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार टंडन जी उपस्थित होकर स्वयं सेवकों को नशा मुक्ति पर युवाओं का क्या योगदान हो सकता है| इस विषय पर विस्तार पूर्वक ज्ञानवर्धक जानकारी देकर प्रोत्साहित  किया गया | शिविर नायक  विकास जायसवाल कक्षा 12वीं {बायोलॉजी} शिविर नायिका  कुमारी  लीना  साहू कक्षा 12वीं {बायो} ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया शिविर का समापन दिनांक 10/01/ 2024 को होगा शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थीयो  को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण कर  कार्यक्रम का समापन किया जाएगा यह जानकारी कार्यक्रम प्रभारी एम.के. डहरिया  के द्वारा दिया गया है

cg india news24

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]