पेंड्री तालाब से नहाकर वापस आ रहे बोलेरो 10 फीट गड्ढे में जा गिरी बोलेरो बाल बाल बचे सवारी

-

जरागांव थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर सभी को निकाला बाहर

मुंगेली जिला स्थित पेंड्री तालाब से नहाकर वापस आ रहे, सोमवार की सुबह 11:00 बजे अकलतरा स्थित ग्राम अमोरा से बोलेरो क्रमांक सीजी 11 ए एम 6345 में बैठे 10 से 12 लोग नहा कर वापस आ रहे थे तभी मुंगेली स्थित टोल प्लाजा बरदुली के पास पहुंचे ही था की ड्राइवर तेजीपूर्वक चलाते हुए गाड़ी अनियंत्रित हो जाने से सड़क से 10 फीट गड्ढे में जा गिरी गड्ढे में गाड़ी को गिरते देख आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह सभी लोगों को बाहर निकाले घटना की जानकारी लगते ही जरहा गांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा अपने स्टाफ के साथ पहुंचे और क्रेन से गड्ढे में गिरी गाड़ी को बाहर निकाला गया, सभी घायलों को संजीवनी 108 के माध्यम से जिला हॉस्पिटल मुंगेली में भर्ती कराया गया गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए

तखतपुर की भड़ास.✍️✍️

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]