उधार का पैसा माँगने पर मारपीट , मामला पहुंचा बालको थाना
- कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र बालको स्थित परसाभाटा कांजी हॉउस में निवासरत श्रीकांत माझी की पत्नी श्रीमती निर्मला द्वि के मुताबिक आज से तकरीबन 6 वर्ष पहले पडोस में ही रह रहे रंजना सिंह पीटीआई धनजय सिंह द्वारा घर के आवश्यक कार्य हेतु उधार में 70000 रु लिए गये किन्तु अब तक रंजन सिंह द्वारा निर्मला देवी को रूपये वापस नही लौटाए गये निर्मला देवी द्वारा लगातार पैसे की मांग की जाती रही किन्तु कोई न कोई घर की परशानी बताकर रंजना सिंह के द्वारा लगातार उन्हें गुमराह किया जता रहा | तो वही 6 वर्ष की लम्बी अवधि बीत जाने पर भी निर्मला देवी को अपने पैसे वापस नही मीलने का दुःख हुआ तथा उन्होंने अपने रूपये वापस लेने की रंजना सिंह पर दबाव बनानी प्रांरभ की क्योंकी उनके घर में भी रुपयों की आवश्यकता पड़ने लगी इसी बिच निर्मला देवी ने फोन के माध्यम से रंजना सिंह को अपने पैसे की पुन: मांग की तो रंजना सुंह ने निर्मला देवी को घर आ जाइए पैसे देती हूँ कहकर बुलाया जैसे ही निर्मला देवी रंजन सिंह के घर पंहुची वौसे ही रंजना सिंह ने निर्मला देवी पर ताबड़तोड़ हमला क्र दिया जिससे निर्मला देवी को चोटे आई अपने बचाव में निर्मला देवी ने भी हाथ पाँव चलाया जिससे रंजना सिंह भी घायल हो गई | दोनों ही पक्ष जब बालको थाने पहुंचे तो बालको पोलिस द्वारा घायल दोनों महिलाये का डाक्टरी मुलाइजा कराया गया सर में चोट लगने की अवस्था में रंजन सिंह का उपचार शासकीय जिला अस्पताल में कराया गया तो वही इस मामले में परसा भाटा निवासी शिला देवी व् लक्ष्मीं बाई का भी कहना है की अपने घरेलू काम रंजन सिंह ने हमसे भी पैसे उधार लिए है जिन्हें आज पर्याप्त तक रंजन सिंह द्वारा लौटाया नही गया अपने पैसे मांगे जाने पर रंजना सिंह द्वारा उन्हें गोल गोल घुमाया जा रहा है तथा झूठा आश्वासन ही दिया जा रहा है