सभी के सहयोग से स्वच्छता का संकल्प होगा पूरा– उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

-

सभी के सहयोग से स्वच्छता का संकल्प होगा पूरा– उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

स्वच्छता दिवस पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वच्छता की शुरुआत उसी कक्षा से की जहां से उन्होंने स्वयं अपनी पढ़ाई की थी

उपमुख्यमंत्री ने बच्चों को मेहनत, हिम्मत और संकल्प से लक्ष्य प्राप्ति का दिया संदेश

उप मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियो ने श्रम दान कर स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वामी करपात्री जी विद्यालय कवर्धा में जिला स्तरीय श्रमदान एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

कवर्धा 02 अक्टूबर 2024 । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्वामी करपात्री जी स्कूल में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वच्छता की शुरुआत उसी कक्षा से की जहां से कक्षा 9 वी में बैठकर स्वयं अपनी पढ़ाई की थी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आज स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में जिला स्तरीय श्रमदान एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्कूल के बाद मैदान में श्रमदान किया। उन्होंने मैदान की सफाई में भाग लिया और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने श्रमदान के साथ-साथ स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। उपमुख्यमंत्री ने स्वच्छता दिवस पर स्वच्छता दीदियों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही स्वच्छता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्राओं को सम्मानित किया।
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखें क्योंकि स्वच्छता में ही स्वस्थ जीवन का राज छिपा है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राची से देश को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया था और यह अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमें समाज का प्रत्येक वर्ग अपनी भागीदारी निभा रहा है। आज हमारे जिले के गांव ओडीएफ प्लस हो चुके हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि कड़ी मेहनत हिम्मत एवं संकल्प से ही सफलता के द्वार खुलते हैं और सफलता का शॉर्टकट नहीं होता। इसीलिए बच्चे अपनी पढ़ाईयों को एकाग्र होकर पूरा करें और कड़ी मेहनत से जीवन में आगे बढ़े। उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा श्री मनहरण कौशिक, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत श्री संतोष पटेल, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, श्री चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, श्री दिनेश चंद्रवंशी, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री उमंग पांडे , श्री राम विलास चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्वच्छाग्रही स्कूली बच्चे स्काउट एवं एनसीसी के कैडेट्स सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने स्वच्छता अभियान के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई गई। बैनर, पोस्टर, रंगोली, निबंध लेखन, रैली जैसे अनेक कार्यक्रमों के द्वारा स्वच्छता के घर-घर दस्तक दी गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता लक्षित इकाई ब्लैक स्पॉट के अंतर्गत 82 स्थानों का चयन किया गया जिसका शत प्रतिशत 82 स्थानों की साफ सफाई की गई। इसी तरह स्वच्छता की जन भागीदारी अंतर्गत 2372 इवेंट क्रिएट किए गए जिसमें से 2372 इवेंट का संचालन ज़िले में किया गया। सुरक्षा शिविर इवेंट के तहत 179 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें शत प्रतिशत 179 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हुए 6848 लोगों को लाभान्वित किया गया जिसमें से 6322 स्वच्छाग्रही शामिल है।

उप मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने श्रमदान कार्यक्रम के साथ-साथ फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट ग्राम पंचायत सारंगपुरकला का लोकार्पण किया गया। इस कार्य की लागत राशि 43.93 लाख रूपए है। इसी तरह ग्राम पंचायत सिल्हाटी जनपद बोड़ला एवं ग्राम पंचायत मजगाव जनपद कवर्धा के लिए प्लास्टिक मैनेजमेंट इकाई जिसकी लागत राशि 16-16 लाख रूपए का भी लोकार्पण किया।

उप मुख्यमंत्री ने स्वच्छता कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्वच्छता दीदियों और छात्राओं को किया सम्मानित

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्वच्छता ही सेवा 2024 में उत्कृष्ट कार्य करनें वाले बच्चे को सम्मानित किया गया। स्वछत्ता के विषय पर निबंध प्रतियोगिता में कुमारी राधिका साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्पना कला प्रथम, कुमारी रजनी जोशी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय पौड़ी को द्वितीय स्थान एवम् कुमारी सहारिस्ता खान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा संग्रहण एवं इसके उचित निपटान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वछग्रही ग्राम पंचायत बेदरची श्रीमती गौरकुमार पटेल, श्रीमती गिरिजा पटेल, श्रीमती अनुपा पटेल, श्रीमती ललिता श्रीवास, श्रीमती यशोदा पटेल तथा ग्राम पंचायत सरेखा से श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती रामेश्वरी साहू, श्रीमती दामन साहू, श्रीमती दरनियां साहू एवं श्रीमती केसर साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम(स्वछत्ता नृत्य) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले बच्चें को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत किया वृक्षारोपण

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत स्वामी करपात्री स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाए और इसके देखभाल का संकल्प ले जिससे कि हमारी प्रकृति हरा भरा होकर वातावरण स्वच्छ हो सके।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]