लूटपाट करने वाले 01 आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

-

*लूटपाट करने वाले 01 आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

  • *आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध कमांक-126/2024 धारा 394, 34 भा.द.वी. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया सलाखों के भीतर।*

थाना सिटी कोतवाली कबीरधाम में प्रार्थी धन सिंह पटेल पिता तिहारू पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गोरखपुर खुर्द थाना स०लोहारा जिला कबीरधाम द्वारा थाना हाजिर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया। कि दिनांक- 24.02.2024 के शाम लगभग 04:00 बजे रायपुर-राजनांदगाँव बायपास रोड स्थित शराब दुकान के पास मुझसे रानु मरार और उसके साथी के द्वारा मेरे पैन्ट के पीछे जेब से नगदी राशि 8,000/ रूपये लूट कर मारपीट किये है। के रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कवर्धा में अपराध कमांक-126/2024 धारा 394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपीगण रानू मरार उर्फ पटेल तथा मनोज टण्डन से दिनांक 25.02.2024 को लूट की नगद राशि बरामद किया गया एवं उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम का सराहनी योगदान रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]