प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा से छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला से जुड़ेगें

-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा से छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला से जुड़ेगें

विकसित भारत संकल्प यात्रा 24 को कवर्धा के इंडोर स्टेडियम और बाजार चारभाठा में आयोजित होगा

कवर्धा, 23 फरवरी 2024। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी शनिवार को भारत सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला से वर्चुअल के माध्यम से सीधे जुड़ेगे और जिले के हितग्राहियों से सीधा वर्चुवल संवाद भी करेगें। विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ की थीम पर आधारित विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 24 फरवरी को कबीरधाम जिले के 02 अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा। पहला आयोजन कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम और दूसरा आयोजन सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम बाजार चारभाठा में आयोजित होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ सुबह 09 बजे से होगा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज इन दोनो जगहों की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूरी तैयारी के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल को विशेष दायित्व दिया है।
कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, विशिष्ट अतिथि सांसद श्री संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, कवर्धा जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी और पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी को आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम बाजार चारभाठा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, पंडरिया जनपद अध्यक्ष श्रीमती समुंद सेवाराम कुर्रे और सहसपुर लोहारा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुष वर्मा को आमंत्रित किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]