दुल्लापुर बाजार इंद्रपथ क्रिकेट क्लब क्रिकेट फाइनल मैच का हुआ समापन

-

दुल्लापुर बाजार इंद्रपथ क्रिकेट क्लब क्रिकेट फाइनल मैच का हुआ समापन

सीजी इंडिया न्यूज़ 24 संवाददाता

पंडरिया दुल्लापुर बाजार – 25000 रु प्रथम इनाम 12500 द्वितीय इनाम का   मैन आफ दा मैच महामाया बर्तन एवम गुप्ता लोक सेवा केंद्र दुल्लापुर द्धारा 1001 रू पुरुस्कार  दिया गया,  मैन आफ दा सीरिज चन्नी पाहुजा द्धारा। 1501 रु पुरुस्कार दिया गया।  फ़ाइनल मुकाबला दुल्लापुर बाज़ार vs अखरार के बीच खेला गया जिसमें। 12- 12 ओवर का  मैच  खेला गया दुल्लापुर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 12 ओवर में 115 रन का टारगेट दिया था जिसे अखरार ने 12 वा  ओवर की अंतिम बाल  पर मैच 2 विकेट से रोमांचक मैच में  जीत हासिल किया|

दुल्लापुर :- xi रितेश्वर साहू {कप्तान} दुर्गा प्रसाद {उप कप्तान} ब्रजेश,  पवन, अविनाश, किमो,  विक्की, रामायण, गंगाराम, पारस, बिल्लू, भुवनेश्वर,

अखरार:- Xi kk मुस्कान, {कप्तान}   रामेश्वर {उप कप्तान} अतुल, अक्षय, सत्या, बुमराह, लेखु, आकाश, कृष्ण,  विजय कोंडा,

मुख्य अतिथि:- रूखमणी थानुराम साहू {सरपंच} रमेश गुप्ता, संदीप गुप्ता,  लक्ष्मी नारायण साहू {उपसरपंच } जनक यादव, गोविंद यादव, श्याम तिवारी, चन्नी पाहुजा, विकास तिवारी, राज बहादुर {सचिव}  एवं  समस्त  ग्रामवासी

एम्पायर:- अरुण साहू, रोशन साहू,            कमेंट्रेटर:-   चंदा साहू, रितेश गुप्ता, लक्ष्मी चंदेल,

आनंद बाटवे  जमकर आतिशबाजी की

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]