महतारी वंदन योजना विवाह प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त विकल्प के रूप में इन दस्तावेजों का कर सकते हैं उपयोग

-

महतारी वंदन  योजना – विवाह प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त, विकल्प के रूप में इन दस्तावेजों का कर सकते हैं उपयोग

सीजी इंडिय न्यूज़ 24 संवाददाता

रायपुर – महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्राप्त किए जाने वाले दस्तावेज –

महतारी वंदन  योजना अंतर्गत विवाहित  महिला की पात्रता निर्धारित की गई है| महिला के विवाहित होने की पुष्टि अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज  प्राप्त किया जा सकते हैं:-

1 विवाह प्रमाण पत्र  /राशन कार्ड /आधार कार्ड / मतदाता परिचय पत्र / निवास  प्रमाण पत्र / ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र

2 यदि उपरोक्त में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न हो तो विवाहित महिला द्वारा स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है|

3 यदि महिला के हितग्राही के पास मोबाइल नंबर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ  अनिवार्यता प्रस्तुत किया जाना होगा|

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]