नक्सलियों ने गाड़ियों को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत का माहौल….

-

नक्सलियों ने गाड़ियों को किया आग के हवाले इलाकों में दहशत का माहौल..

नारायणपुर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में एक बार फिर से नक्सलियों का काली करतूत सामने आई है जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है

जानकारी के मुताबिक जीवलापदर गांव में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है

सभी वाहन नारायणपुर के कुरूषनार  थाना क्षेत्र अंतर्गत जिवलापदर में पूल निर्माण कार्य में लगी थी

करीब 50 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने टैंकर मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर वाहन को आग के  हवाले कर दिया पुल निर्माण  कार्य में लगे मजदूरों के एक मोटरसाइकिल वाहन को भी अपने साथ ले गए हैं|

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]