पंडरिया दुल्लापुर – पारस बंगानी ने किया विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण

-

पंडरिया दुल्लापुर –  पारस बंगानी में ने किया विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण

      सीजी इंडिया न्यूज़ 24 संवाददाता

पंडरिया गौरकापा – भगवान भोलेनाथ, मां शक्ति, शनिदेव, राधा कृष्ण, की पावन भूमि गौरकापा ग्राम पंचायत दुल्लापुर बाजार के कस्तूरबा गांधी आवासीय  विद्यालय दुल्लापुर बाजार प्राथमिक शाला बिन्झोरी , पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरकापा, धान खरीदी केंद्र दुल्लापुर में क्षेत्र के लोकप्रिय जनपद सदस्य एवं पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पंडरिया श्री पारस बंगानी  जी के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया साथ में सरपंच श्रीमती रुक्मणी थानुराम साहू पूर्व सरपंच कन्हैयालाल यादव, सचिव श्री राज बहादुर सिंह, जनार्दन मिश्रा, संदीप गुप्ता, गोविंद यादव, जनक यादव, कपिल धुर्वे, बसंत साहू, दिग्वेंद्र गुप्ता, एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थेAIzaSyAItvWhnykD77WRnzzVvUIqeyR0g6SfQ-k

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]