70 स्कूली बच्चों की जान पर आफत, बस चालक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज

-

70 स्कूली बच्चों की जान पर आफत पर चालाक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्जसीजी इंडिया न्यूज़ 24 सवांददाता 

   बस में 11 के.वी.करंट की लहर 2 स्कूली छात्रा  झुलसी

कवर्धा सरस्वती शिशु मंदिर दुल्लापुर बाजार स्कूल में पढ़ने वाले 70 विद्यार्थियों से भरी बस गंगरेल बांध पिकनिक मनाने गई थी| पिकनिक मना कर वापस लौटते वक्त रास्ते पर बस लापरवाही के चलते 11 के.वी. बिजली करंट की चपेट में आ गई बस में सवार  शिक्षाको ने आनन् -फानन में एक-एक करके बच्चों को  बस से बाहर निकाला और खुद भी बाहर निकले लेकिन दो बच्चे बस की बॉडी छूते हुए ही करंट की चपेट में आ गए घटना में घायल दोनों छात्रों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से  कक्षा  9 वी में पढ़ने वाली 14 वर्ष छात्रा  माही मिश्रा को बिनोवा नगर बिलासपुर स्थित ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है जहां घायल छात्रा  का इलाज जारी है

स्कूल प्रबंधन ने घायल छात्रा  की ईलाज का उठाया जिम्मा

  1लाख 69 हजार रुपए पटाने के बाद अस्पताल में नहीं हो रहे हैं उपस्थित

सरस्वती शिशु मंदिर दुल्लापुर में पदस्थ तत्कालीन प्राचार्य ने स्कूल प्रबंधन की तरफ से घटना में घायल छात्रा के इलाज का जिम्मा उठाया था लेकिन 1लाख 69 हजार रूपये  पटाने के बाद हाथ खड़े कर दिए |घायल छात्रा  के परिजनों के कहने पर जब सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य  हॉस्पिटल में बिल पटाने की उपस्थिति नहीं हुई तो परिजनों  ने उसकी  शिकायत लालपुर थाने में की है| परीजनों ने स्कूल प्रबंधन और बस चालाक  पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं| घटना का जिम्मेदार बस  चालक और स्कूल प्रबंधन को बताया है| बताना जरूरी होगा कि इस संबंध में प्राचार्य गिरिस  कुमार साहू  ने बताया कि स्कूल प्रबंधन शासन से सहायता राशि की मांग कर रहा है  बस चालक के खिलाफ लालपुर थाना में शिकायत किए हैं घायल छात्रा  के इलाज का खर्च वहन करने से स्कूल प्रबंधन पूछे नहीं है रहा है 1लाख 69 हजार रूपये  का बिल भुगतान कर चुके हैं| इलाज खर्च की राशी देने से मन नहीं किए हैं| स्कूल प्रबंधन राशि की व्यवस्था में जुटी है|

     20 से 25 प्रतिशत तक झुलस चुकी है छात्रा

करंट की चपेट में आने से 14 वर्ष की छात्रा माही मिश्रा के दोनों पैर और कमर झुलस  चुके हैं| मल्टी स्पेशलिट  ट्रामा सेंटर बिनोवा नगर बिलासपुर में घायल छात्रा  भर्ती  है जहां  उसकी इलाज जारी है| इलाज के खर्चे का जिम्मा  उठाने वाले प्राचार्य  अब अस्पताल में उपस्थित नहीं हो रहे हैं| जिससे छात्रा के इलाज में  संकट मंडरा  रहा है अब देखना होगा की लालपुर थाना की पुलिस शिकायत पर क्या कार्रवाही  करती है| और 70 स्कूली विद्यार्थियों के जीवन को संकट में डालने वाले दोषियों  पर क्या कारवाही करती  है|

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]