राशन कार्ड का नवीनीकरण कल से सभी राशन कार्ड धारीयों को कराना होगा नवीनीकरण 15 फरवरी तक होगा नवीनीकरण का काम

-
  1. राशन कार्ड का नवीनीकरण कल से सभी राशन कार्ड धारीयों को करना होगा नवीनीकरण 15 फरवरी तक होगा नवीनीकरण का काम

  2. राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान
  3. 25 जनवरी से 29 फरवरी 2024
  4. हितग्राहियों हेतु महत्वपूर्ण सूचना
  5. हितग्राहियों द्वारा आवेदन की अवधि 25 जनवरी से 15 फरवरी 2024
  6. आवेदन हेतु पात्रता का आधार राशन कार्ड में शामिल कम से कम एक सदस्य का ई केवाईसी पूर्ण।हो अत्यधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से नि : शक्त ऐसे हितग्राहि जिनके लिए नॉमिनी नियुक्त हैं उन्हें उपरोक्त प्रावधान से छूट होगी
  7. आवेदन की भीम हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट ( https://khadya.cg.nic.in ) मैं उपलब्ध राशन कार्ड नवीनीकरण ऐप को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करें तथा नियम अनुसार प्रस्तुत करें
  8. हितग्राही द्वारा आवेदन खाद्य विभाग के अप के जरिए वर्तमान राशन कार्ड में उपलब्ध कर कोड को स्कैन कर आवेदन प्रस्तुत करें
  9. उचित मूल्य दुकान स्तर पर आवेदन उचित मूल्य दुकान संचालक के टेबलेट मोबाइल में इंस्टॉल विभागीय अप के जरिए कर कोड स्कैन करा कर अथवा अपना राशन कार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराकर आवेदन प्रस्तुत करें ऑफलाइन मोड पर इलेक्ट्रॉनिक आवेदन प्रस्तुत करने के लिए के साथ-साथ संचालक खाद्य द्वारा आवेदक द्वारा लिखित आवेदन भी उचित मूल्य दुकान में जमा करना होगा
  10. राशन कार्ड का प्रधान नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के तीर्थ दिवस के भीतर आपकी ग्राम पंचायत नगरी निकाय के माध्यम से सामान्य एपीएल कार्ड को छोड़कर से सभी कार्ड को निशुल्क प्रदान किया जाएगा सामान्य अप्रैल कार्ड हेतु ₹10 की राशि निर्धारित है नया राशन कार्ड प्राप्त करते समय वर्तमान में हितग्राही के पास उपलब्ध पुराना राशन कार्ड समर्पित किया जावेगा
  11. अन्य आपके राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों के केवाईसी का कार्य तथा मोबाइल नंबर दर्ज करने का कार्य 29 फरवरी 2024 तक पूर्ण करावे                                   सीजी इंडिया न्यूज़ 24 सवांददाता

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]