रामलला पहनेंगे 11 करोड़ का मुकुट ….. गुजरात के इस कारोबारी ने किया दान

-

रामलला  पहनेंगे 11 करोड़ का मुकुट …. गुजरात के इस कारोबारी ने किया दान

अयोध्या – में रामलाल अपने जन्म स्थान पर नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हो चुके हैं सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान को पूर्ण किया रामलाल की मनमोहक छवि को निहारने के लिए लाखों भक्त अयोध्या में उम्र पड़े हैं सोने और हीरे से सजे राम लाल का दिव्य राम भक्तजन निहारत नहीं थकते

गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने भगवान राम को सोने और हीरे सजा एक मुकुट भेंट किया है जिसकी कीमत 11 करोड रुपए बताई जा रही है सूरत में ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल को की ओर से दान किए गए मुकुट का वजन करीब 6 किलो है यह 24 कैरेट सोने का है और बेस्ट ब्यूटी हीरे और जवाहर से सजा है मुकेश पटेल अपने परिवार के साथ खुद अयोध्या पहुंचे और मंदिर ट्रस्ट हो इस भेंट किया उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत  राय को सौपा इस दौरान मंदिर के  मुख्य पुजारी भी मौजूद रहे

गुजरात के के ही एक और हीरा व्यापारी दिलीप कुमार फ्री राखी ने राम मंदिर को इस समय दान किया है उनके दान किया चुनाव से राम मंदिर में 14 स्वर्ण द्वारा को सजाया गया है इसके अलावा गर्भ गृह में त्रिशूल डमरू और स्तंभों को सोने से सजाया गया है बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार की ओर से दिया गया सोना राम मंदिर के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत दान है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]