पूजित अक्षत कलश यात्रा ग्राम अचानकपुर में संपन्न

-

पूजित अक्षत कलश यात्रा ग्राम अचानकपुर में संपन्न

सीजी इंडिया न्यूज़ 24 संवाददाता

लोरमी – क्षेत्र के अचानकपुर गांव में आज अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत कलश यात्रा निकालकर अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया गया है| आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है जिसको लेकर लोगों से में भारी उत्साह है| उसी से जुड़ा हुआ कार्यक्रम पूजित अक्षत कलश यात्रा है इस यात्रा के माध्यम से लोग राममय  होते जा रहे हैं इस कलश यात्रा को आयोजन पूरे भारत में किया जा रहा है लोगों को राम भक्ति से जोड़ने का यह महत्वपूर्ण आयोजन है| इसी कड़ी में ग्राम अचानकपुर में  पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाला गया| जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ढोल नगाड़े बजाकर तथा पुष्प वर्षा के माध्यम से  कार्यक्रम को आनंद म  मय बनाया  गया|

यह कार्यक्रम राजेंद्र ध्रुव बोडतरा, बैदु  साहू, रोशन सकत , पवन साहू,  गजेंद्र साहू, गणेश साहू, अशोक साहू, रामस्वरूप यादव, खभन यादव, नर्मदा साहू, मुन्ना साहू, भानु सेन, मोनू सेन, सरजू साहू, एवं समस्त ग्रामवासी की गरिमा पूर्ण उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ|

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]