PM श्री विद्यालय के प्रधान पाठकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

-

PM श्री विद्यालय के प्रधान पाठकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सीजी इंडिया न्यूज़ 24 संवाददाता

धमतरी – PM श्री विद्यालय  (pradhan mantri school for Rasing India ) के प्रधान पाठकों का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का अजीम प्रेम जी का  फाउंडेशन शंकरदाह धमतरी में आयोजित किया जा रहा है   जिसका दिवसीय चरण  प्रशिक्षण दिनांक 08/01/24 से 12/01/24  तक चला जिसमें राज्य विभिन्न जिले से  प्रधान पाठक आए और अजीम  प्रेम जी  फाउंडेशन शंकरदाह  धमतरी में  प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रधान पाठकों की प्रशिक्षण में मुख्य बिंदु में प्रधान पाठक को एक स्कूल लीडर कैसे  होते हैं एक लीडर की क्या-क्या गुण होते हैं उसके बारे में बताया गया और साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा ( QUALITY EDUCATION)  कैसे दिए जा सकते हैं उसके बारे में विस्तृत चर्चा  किया गया| साथी हिंदी गणित पर्यावरण विषय पर विस्तृत चर्चा किया गया आपको बता दें कि अजीम प्रेम की फाउंडेशन शंकर का धमतरीय स्कूल फाउंडेशन का छत्तीसगढ़ के एकमात्र। (Demonstration school ) प्रदर्शनी स्कूल है आयोजीत पूरे प्रशिक्षण को अजीम  प्रेमजी फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर ने प्रतिक्षण दिया जिनमें मास्टर ट्रेनर राधे श्याम थावाईत, मधुमती और उनके सहयोग को ट्रेनर के प्रशिक्षण दिया छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले से आए पीएम श्री प्रधान पाठको  में बिलासपुर जिले से दुर्गेश कुमार, कमलेश बस्तर जिले से संतोष तिग्गा बलरामपुर जिले से मंटू ठाकुर जांजगीर चाम्पा  महेंद्र तान डडसेना  गरियाबंद जिले से नारायण प्रसाद कश्यप रायगढ़ जिले से जीवन राठिया  बलौदा बाजार जिले से हरीश कुमार ध्रुव इसी तरह कोरबा रायपुर दुर्ग भिलाई आदि अलग-अलग जिलों से 40 प्रशिक्षार्थी आए और प्रशिक्षण प्राप्त किया |

cg india news 24

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]