हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरो ने स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन के अंतर्गत काम पर नहीं जाने का लिया निर्णय

-

हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरो ने स्टेयरिंग छोडो आन्दोलन के  अंतर्गत काम पर नही जाने का लिया निर्णय

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन जिला कबीरधाम इकाई ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

सीजी इंडिया न्यूज़ 24

कबीरधाम – हीट एंड रन कानून के विरोध में स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन के तहत काम पर नहीं जाने का आवेदन कलेक्टर कबीरधाम को छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन जिला कबीरधाम इकाई ने दिया

इस आवेदन में इन्होंने कहा है की हम सभी ड्राइवर भाई सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन के कानून जिसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है| इस कानून की वजह से हमें गाड़ी चलाने में डर लगने लगा है | इसलिए हम सभी ड्राइवर भाई दिनांक 09/01/2024 से लेकर जब तक यह कानून हट नहीं जाता तब तक स्वय  अपनी मर्जी से स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन के अंतर्गत काम पर नहीं जाने का निर्णय लिए हैं|

महोदय जी से हम सभी किसी भी प्रकार का चक्का जाम या हड़ताल जैसे कदम नहीं उठा रहे हैं| हम अपनी मर्जी से काम  पर नहीं जा रहे हैं बस विमर्श  विचार के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य राज्यों जिले से आने वाले ड्राइवर भाइयों से चर्चा करेंगे

महोदजी से हम इस कानून के वापस होने तक या स्टेयरिंग छोडो  आंदोलन जारी रखेंगे और कानून वापस नहीं होने पर भविष्य में उग्र आंदोलन और चक्का  जाम की स्थिति निर्मित हो सकती है| अतः अभी शांतिपूर्ण  तरीके से स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन के माध्यम से हम हल निकालना चाहते हैं| जिसमें आपके सहयोग की अपेक्षा है

अतः महोदय जी से पुन: प्रार्थना है कि हमारी भावनाओं को समझते हुए अनुमति प्रदान करने की असीम कृपा करें

टीप – जो व्यक्ति आंदोलन के तहत किसी प्रकार की उपद्रव शासकीय  संपत्ति या किसी व्यक्ति व परसम्पत्ति को नुकशान पहुचता है तो उस व्यक्ति की स्वयं की जवाबदारी होगी |इसमें संगठन या पदाधिकारी का कोई जवाबदारी नही रहेगा |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]