विकास खण्ड पंडरिया .दुल्लापुर बाजार – जोन स्तरीय स्पर्धा में बच्चों ने दिखाया दमखम

-

पंडरिया ब्लॉक के .ग्राम दुल्लापुर बाजार में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुआ जिसमें  1दुल्लापुर        2 खैरडोंगरी      3 कोडवागोड़न 4।  सराईसेत 5 कापादह  6 सोमनापुर संकुल के बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई प्रतियोगिता में सभी संकुल के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी,  रिले रेस, घड़ा दौड़, लंबी कूद , त्रिटंगी दौड़ , बोरा दौड़ ,जलेबी दौड़, 100 _200 मीटर दौड़ आदि खेलों में सभी बच्चों ने अपना दमखम दिखाया             छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में पंडरिया के पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रज्ञेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय कदम है जिससे बच्चों को ऊर्जावान बनाकर सफलता की ओर अग्रसर करने प्रोत्साहन करने स्वास्थ्य स्थिति में सुधार अनुशासन सहयोग व सामाजिकता की भावना का विकास करने आदि उद्देश्यों को लेकर आयोजित किया गया है बच्चों ने अभूतपूर्व खेल का प्रदर्शन किया

सराईसेत संकुल ओवर ऑल विजेता मिला पुरस्कार

प्रतियोगिता में सराईसेत संकुल को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया , बच्चे विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जोन से एक टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा  लेंगे, कार्यक्रम में पूर्व जनपद पंचायत सदस्य राजकुमार यादव ,जवाहर तिवारी, फलित राम साहू, सरपंच ग्राम पंचायत दुल्लापुर बाजार रुक्मणी थानूराम साहू, उपसरपंच  लक्ष्मी नारायण साहू,  संकुल प्राचार्य मंजुला तिवारी, प्रेमसिंह टेकाम  संकुल समन्वयक सतीश तिवारी, एवं ग्रीन जोन के समस्त संकुल प्राचार्य संकुल समन्वयक शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य  नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]