पंडरिया -तोड़फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला थाना में दर्ज

-

  सीजी इंडिया न्यूज़ 24 संवाददाता

पंडरिया _सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नरसिंहपुर निवासी बिसौहा  राम जयसवाल ने अश्वनी जांगड़े नरेंद्र जांगड़े धर्मेंद्र जांगड़े गजेंद्र जांगड़े अमित जांगड़े प्रमोद जांगड़े प्रहलाद ध्रुव एवं अन्य के खिलाफ 30/11/2023 को थाना पंडरिया में घर के पास तोड़फोड़ और गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया है थाना पंडरिया में भा. द. स .1860 की धारा   147,294,427,506, के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है

शिकायतकर्ता की जुबानी पूरी घटना  पढ़े √

मैं ग्राम नरसिंहपुर का निवासी हूं खेती किसानी का काम करता हूं कि आज दिनांक 30/11/23 को गांधी सेवा आश्रम का जमीन विवाद के संबध में पेशी में एसडीएम कार्यालय पंडरिया आया था शाम करीबन 6:00 बजे वापस अपने घर पहुंच कर घर बैठकर परिवार जनों से बातचीत कर रहा था उसी समय गांव के लोगों द्वारा बार-बार हम लोगों को पेशी दौड़ा  रहे हो कहकर शाम करीब 6:00 बजे मेरे घर के बाहर गांव के 1 अश्वनी जांगड़े2 नरेंद्र जांगड़े 3 धर्मेंद्र जांगड़े 4 अमित जांगड़े 5 प्रमोद जांगड़े 7 प्रहलाद धुर्व एवं  अन्य लोग मेरे घर के सामने लाठी डंडा रखकर आए और अश्लील गंदी-गंदी गाली गालौज दे रहे थे एवं घर के दरवाजा को डंडा से मारते हुए बोले रहे थे कि बाहर निकालो आज तुम्हें   जान से खत्म कर देंगे कहकर धमकी देने लगे एवं रोड  के पास पड़े पत्थरों से मेरे घर की छत खिड़की दरवाजा को फेंककर मरने लगे और अश्वनी जांगड़े अमित जांगड़े प्रहलाद ध्रुव के द्वारा लाठी एवं पत्थर से मेरे घर के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिए हम लोग के घर के सामने हमारा खड़ा हुआ डोजर  क्रमांक सीजी 09 जीके 0523 के हेडलाइट एवं बॉडी को तोड़े हैं एवं ट्रैक्टर क्रमांक  सीजी 09 सी 8919 के बॉडी व्  हेडलाइट को नुकसान पहुंचाये  है उक्त  घटना सीसी टीवी कैमरा में रिकॉर्ड है मेरा लड़का राजेंद्र जयसवाल घर आया था तो कैमरा  चेक किया जिसमें सभी लोग दिखे हैं घटना को   मेरी पत्नी केजा बाई एवं  बहू रेखा बाई  देखे सुने हैं

CG INDIA NEWS24

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]