खुशखबरी -917 रू. प्रति क्वीटल की दर से मिलेगा किसानों को धान का बोनस

-

धान बोनस

Cgreport कवर्धा _छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रदेश के किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रही है हालांकि अभी किसानों को प्रति क्विंटल 2183 रुपए समर्थन मूल्य के आधार पर भुगतान किया जा रहा है इस तरह से किसानों को समर्थन मूल्य के बाद बचत राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल के दर से बोनस राशि के रूप में बाद में भुगतान की जाएगी  प्रदेश के किसानों से प्रदेश भाजपा सरकार ने₹3100 में धान खरीदी का वादा किया था।

917 प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस – प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने अपने कई बार के वक्तव्य में स्पष्ट कहा है की हम प्रदेश किसानों से ₹3100 की दर से धान की खरीदी कर रहे हैं लेकिन किसानों को ₹3100 के बजाय अभी 2183 भुगतान किया जा रहा है इस तरह प्रति क्विंटल 917 रू  बोनस के रूप में भुगतान कि जाएगी किसानों के खाते में धान बेचने के बाद लगभग एक सप्ताह के अंदर ही किसानों के खाते में राशि  जमा हो जा रही है किसानों को राशि के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े रहा

किसानों को प्रति एकड़ 25500 का अतिरिक्त लाभ  नए  सरकार गठन के बाद इसी विपणन वर्ष से किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल प्रति क्विंटल 31000 की दर से धान की खरीदी की जा रही है जबकि पिछले बार एक एकड़ में 15 क्विंटल और प्रति कुंतल 2640 (बोनस सहित) की दर से धान की खरीदी की जा रही थी इस तरह से किसानों को प्रत्येक एकड़ 25500 का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है हालांकि राज्यों की पूर्ववर्ती सरकार ने भी इसी विपणन वर्ष से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी प्रायंभ कर दिया था छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग द्वारा जारी   आदेशानुसार सभी किसानों को 31 जनवरी 2024 तक प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी

जल्द मिलेगी बोनस राशि _ राज्य सरकार के निर्देश पर किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल और 3100 रुपए के भाव से धान की खरीदी जारी है हालांकि अभी जो आदेेश जारी हुआ है उसमें समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की बात लिखी गई है और समर्थन मूल्य के आधार पर धान का भुगतान भी किया जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है किसानों को 3100  रुपए के दर से राशि दी जाएगी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी गारंटी के तहत किसानों से 3100 रू की दर से धान खरीदी के वादे को पूरा करते हुए किसानों को बहुत जल्द प्रत्येक एकड़ ₹970 रुपया बोनस राशि का भुगतान की जाएगी

मोदी गारंटी की हर गारंटी होगी पूरी   _ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री एवं विधायकों ने यह स्पष्ट किया है कि हमारी सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास पर अडिग है प्रदेश के नागरिकों से की गई सभी वादे पूरे किए जाएंगे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री कई बार आश्वस्त कर चुके हैं कि मोदी गारंटी के तहत की गई सभी गारंटी को पूरी की जाएगी मोदी गारंटी के तहत प्रदेश के नागरिकों से 18 लाख पीएम आवास दो वर्ष का बकाया बोनस 3100 की दर से 21 क्विंटल धान की खरीदी महतारी वंदन योजना सहित कई बड़े गारंटी दिए हैं

मुख्य खबरे

Cg dhan bonus dhan bonus 917 Rs.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]