बिलासपुर – दुसरे की जमीन को अपना बताकर की लोगो से से ठगी करने वाले वाले सरपंच को सरकंडा पुलिस ने

-

420 सरपंच गिरफ्तार ……………….

{डीके गुप्ता}:  बिलासपुर -दुसरे की जमीन को अपना बताकर की लोगो से ठगी करने वले सरपंच को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है . बिल्हा के ग्राम अमलडीहके सरपंच बसंत कुमार यादव ने सरोज विहार निवासी अरुण कुमार वर्मा से जिला भाटापारा बलोदा बाज़ार सौदा किया और अपने खाते में 10 लाख रूपये ले लिए  बाद में जब पीड़ित को पता चला की यह जमीन सरपंच की नही है तो उसने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई . पुलिस ने शिकायत की जाँच क्र आरोपी सरपंच को गिरफ्तार किया बताया जा रहा है की आरोपी सरपंच बसंत कुमार यादव ने करीब 3 एकड़ 46 डिसमिल जमीन का सौदा अन्य अन्य लोगो से क्र दिया था

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें 

[avatar]